गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 31 -- गाजियाबाद में अवैध दूतावास चलाने वाला हर्षवर्धन जैन विदेश में काउंसलर बनाने के नाम पर धनाढ्य लोगों से मोटी रकम वसूल रहा था। यूपी एसटीएफ को हर्षवर्धन के लैपटॉप और मोबाइल में इससे संबंधित सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, उसके पास से देश के दर्जनभर लोगों के दस्तावेज मिले हैं, जो विदेश में काउंसलर बनने की प्रक्रिया में थे। एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने 22 जुलाई की रात गाजियाबाद के कविनगर में अवैध रूप से चल रहे दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया था। हर्षवर्धन खुद को वेस्ट आर्कटिका, सर्बोगा, पॉलविया और लोडोनिया आदि स्यवंभू देशों का काउंसलर और कॉन्सुल एंबेसडर (वाणिज्य दूत) बताता था। छापेमारी में अवैध दूतावास से डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी चार गाड़ियां, 44 लाख 70 हजार की नगदी, क...