नई दिल्ली, जुलाई 30 -- राजस्थान और गुजरात के आदिवासी इलाकों में गरीब परिवारों के बच्चों को खरीदकर देश के बड़े शहरों में बेचा जाता था। द्वारका जिला पुलिस ने एक मामले में कोर्ट में पेश चार्टशीट में यही जानकारी दी है। पुलिस ने चार्टशीट में बताया कि छह महिलाएं अपने पांच साथियों के साथ यह गिरोह चला रही थी। दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्टशीट में छह महिलाओं सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया है। गिरोह पहले अवैध तरीके से महिलाओं के अंडाणु दान करता था, लेकिन फिर ज्यादा रुपये के लालच में बच्चों के तस्करी में जुट गया। गिरोह के गुर्गे गरीब परिवारों से नवजात लड़कों को मात्र 1.5 लाख रुपये में खरीदकर दिल्ली के अमीर परिवारों को पांच से दस गुना ज्यादा कीमत पर बेच देता था। गिरोह के गुर्गे एक साथ करते थे कई काम पुलिस ने बताया कि गिरोह के गुर्गे एक साथ कई काम करते थे। ...