मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अमीरे शरीअत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने गुरुवार को दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। यह भेंट ऐसे समय पर हुई जब वक्फ संपत्तियों, भीड़ हिंसा और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर देशभर में गहरी चिंता व्यक्त की जा रही है। इस संबंध में, जामिया रहमानी के पत्रकारिता विभाग प्रमुख फजले रहमां रहमानी ने द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, इस मुलाकात में वक्फ संशोधन कानून पर चर्चा करते हुए अमीरे शरीअत ने मुस्लिम समुदाय की चिंताओं को सामने रखा। इस पर राहुल गांधी ने 'वक्फ मुसलमानों की अपनी अमानत है और इस पर उनका पूरा हक है', कहते हुए भरोसा दिलाया कि, कांग्रेस इसके संरक्षण में हरसंभव सहयोग करेगी। ...