संवाददाता, अगस्त 29 -- यूपी के बागपत में एक शख्स ने अमीर होने का दिखावा करने को नोटों की अजब-गजब नुमाईश कर डाली। इस नजारे को जिसने भी देखा दांतों तले अंगुली दबा ली। गाड़ी के डैशबोर्ड पर 500-500 के नोटों की गड्डियों को सजाकर बाजार में घुमाते हुए कार से रौब गालिब करते हुए एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो बड़ौत कस्बे के मुख्य बाजार क्षेत्र की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक कार में आगे के डैशबोर्ड पर 500-500 के नोटों की दर्जनों गड्डियां सजी हुई हैं। यह कार नगर के मुख्य बाजार से लेकर दूसरे मार्गों पर घंटों तक इधर-उधर घूमती रही। अमीर होने का ऐसा दिखावा, जिसने भी इस गाड़ी और उसमे सजी 500-500 के नोटों की गड्डियां देखी, वह भौचक्का र...