कटिहार, सितम्बर 24 -- मनिहारी। विधायक मनोहर प्रसाद सिंह मनिहारी के अलग अलग पंचायतो में सड़क निर्माण का शिलान्यास उद्घाटन कर रहें हैं । इसी कड़ी मे मंगलवार को विधायक ने दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के अमीराबाद गांव मे एक सड़क का शिलान्यास किया । यह सड़क वार्ड नंबर 19 के अमीराबाद मंडल टोला से मुख्य सड़क से शंभु मंडल के घर तक 10 लाख 91 हजार चार सौ की लागत से निर्माण कार्य होगा। विधायक ने सड़क का शिलान्यास के बाद उसी स्थल पर लोगो को संबोधित करते हुए कहा की मनिहारी विधान सभा के मनसाही, अमदाबाद तथा मनिहारी प्रखंड मे सड़क का जाल बिछ गया है। उन्होंने कहा की जो कुछ कमी है वह आगे पूरा किया जाएगा । मौके पर पंचायत के मुखिया शरीफुल, उप मुखिया गंगाराम सिंह, पूर्व मुखिया मुरलीधर यादव, कांग्रेस के विधानसभा चुनाव प्रभारी अखिलेश कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक रामचंद...