लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- मोहर्रम के त्योहार पर पुलिस अलर्ट रही। कर्बला पर पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है। एसपी संकल्प शर्मा भी जिले में भ्रमणशील रहे। कर्बला पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया गया। एसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च भी किया। उधर सोमवार को लगने वाले अमीरनगर के ताजिया मेले को लेकर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। मोहम्मदी-शाहजहांपुर हाईवे पूरा दिन बंद रहेगा। वाहनों को नए रूट से गोला तक भेजे जाएंगे। क्षेत्र में ताजिए के मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने भारी वाहन के आवागमन पर 26 घंटे के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। सीओ अरुण कुमार सिंह और निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने संयुक्त रूप से अमीर नगर और मोहम्मदपुर के ताजियों के मेले को लेकर लखीमपुर से मोहम्मदी की ओर आने वाले भारी वाहनों को सिकंदराबाद से गोला ...