लखनऊ, जून 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कैसरबाग क्षेत्र स्थित कोठी नंबर-11, अमीरुददौला लाइब्रेरी के बगल में अवैध निर्माण कराया जा रहा है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने सख्त रुख अपनाया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने निर्माण कार्य को नियमों और शर्तों का के विपरीत बताया है। यह निर्माण कार्य पहले भी प्राधिकरण द्वारा अवैध घोषित कर सील किया जा चुका है। 13 जनवरी 2015 को एलडीए द्वारा निर्माण स्थल को सील किया गया था, जो बाद में 6 जून 2015 को सीमित शर्तों के साथ खोला गया। 21 मई 2015 को एएसआई द्वारा पुनः आपत्ति जताई गई और निर्माण स्थल पर किसी भी नई गतिविधि पर रोक लगाने की सिफारिश की गई। एलडीए और एएसआई की संयुक्त टीम स्थल का गहन निरीक्षण कर जांच करेगी। संयुक्त टीम इस बात की जांच करेगी कि एएसआई ने जिन शर्तों के अनुसार अनापत्ति दी थी उसका पालन किया ...