लोहरदगा, दिसम्बर 28 -- कुडू, प्रतिनिधि।नवभारत निर्माण संस्थान के तत्वावधान में कुडू प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अमीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुख बनाने और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 दिसंबर से प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, कुडू में प्रारंभ होगी। वहीं 11 जनवरी से विधिवत अमीन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। प्रशिक्षण प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन कराने वाले अभ्यर्थियों को अमीन प्रशिक्षण के साथ-साथ उत्पाद सिपाही, स्पेशल ब्रांच, झारखंड पुलिस, एसएससी जीडी, रेलवे ग्रुप-डी, रेलवे एनटीपीसी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुमूल्य प्रश्नों और विशेष मार्गदर्शन की सुविधा ...