फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला रुकनपुर में कब्रिस्तान की जमीन के विवाद को देखते हुए कोर्ट के अमीन ने जमीन का मौका मुआयना किया। इसके साथ ही जमीन की नापतोल कराई। बताते चलें कि मोहल्ला रुकनपुर में स्थित एक कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर तहसील प्रशासन ने जमीन के अभिलेख की जांच के बाद महराज पक्ष की दीवार को लगवा दिया था। गुरुवार को कोर्ट के अमीन दीपक कुलश्रेष्ठ ने कब्रिस्तान की जमीन का अवलोकन कर उसकी पैमाईश कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...