हजारीबाग, नवम्बर 30 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। हजारीबाग के कोर्रा पोस्ट ऑफिस के समीप महादेव अमीन ट्रेनिंग सेंटर के दसवें ब्रांच का भव्य उद्घाटन रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, पाणिनी आईएएस एकेडमी से संस्थापक डॉ प्रकाश कुमार एवं प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक महादेव साव के द्वारा संयुक्त रूप फीता काट कर किया गया। मौके पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि आज के समय में अमीन ट्रेनिंग युवाओं के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण साधन बन रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र से कई युवा स्वरोजगार एवं सरकारी क्षेत्र में अवसर पा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र के संचालक महादेव सर एक अनुभवी एवं दक्ष प्रशिक्षक हैं, जो विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। प्रशिक्षण मास्टर महादेव साव ने बताया कि इच्छुक लो...