बरेली, मई 24 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मिनी बाईपास पर जिस घर में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था, वह अमीन मनोज यादव का है। पुलिस ने मुकदमे में उसे भी नामजद करके वांछित किया है और गिरफ्तारी की कोशिश चल रही है। गौरतलब है कि रविवार को इज्जतनगर पुलिस ने मिनी बाईपास पर एक तीन मंजिला मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। यहां मकान के आगे दुकान में गैलेक्सी स्पा संचालित हो रहा था और उसकी आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। स्पा में आने वाले ग्राहकों से बात तय होने के बाद मकान में बने कॉलगर्ल के कमरे में भेज दिया था। मौके से पुलिस ने छत्तीसगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर और बरेली की छह कॉलगर्ल व दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बिहार के जिला पूर्वी चंपारण के थाना चकिया के गांव सीतलपुर निवासी स्पा संचालक महिला मौके से फरार हो ग...