बुलंदशहर, अगस्त 17 -- एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अमीन और बैंक के कैशियर पर लोन के 7.50 लाख रुपये लेकर हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीड़ित को फर्जी रसीद थमा दी गई। न्यायालय के आदेश पर नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में यमुनापुरम कालोनी निवासी पीड़ित दिनेश कुमार पुत्र कृष्ण देव शर्मा ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह खुर्जा स्थित हाजीपुर भटौला के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2014 में उनके द्वारा जिला सहकारी बैंक शाखा औरंगाबाद लखावटी से चार लाख रुपये का लोन लिया था। उक्त लोन का ब्याज समेत 7.50 लाख रुपये उन पर हो गया था। इस धनराशि को जमा करने के संबंध में उनके पास अमीन सूरजपाल ने फोन किए थे, जिस पर 30 अक्तूबर 2024 को ...