शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- राजस्व संग्रह अमीन संघ का 67 वां स्थापना दिवस केक काटने के साथ धूमधाम से मनाया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शर्मा व जिला अध्यक्ष जाहिद अली ने रिटायर्ड अमीनो को सम्मानित कर अमीन संघ के हित में संघर्ष करने का संकल्प लिया। रविवार को तहसील सभागार में जिला अध्यक्ष जाहिद अली ने कहा कि एकता से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती है अमीनो को एकजुट रहने की जरूरत हैं। अमीनो का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी का शोषण कहीं भी होता है तो तत्काल पदाधिकारियों को उसकी जानकारी दें। प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश में संग्रह अमीनों का शोषण होने लगा था तो 12 दिसंबर 1959 में संघ का निर्माण किया गया था और आज के ही दिन संघ को रजिस्टर्ड कराया गया था। सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि संघ की स्थापना करने का एकमात्र लक्ष्...