रुडकी, सितम्बर 12 -- तहसीलदार ने संग्रह अमीनों के साथ शुक्रवार को वसूली के संबंध में समीक्षा बैठक की। इसमें अमीनों को अधिक से अधिक वसूली करने के निर्देश भी दिए। तहसीलदार ने तहसील सभागार में अमीनों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमे तहसीलदार दयाराम ने अमीनो को बताया कि स्टाम्प बकाया, खनन बकाया, आबकारी , न्यायालय, विद्युत बिल, खनन चोरी आदि के संबंध में प्रत्येक अमीन से अलग-अलग समीक्षा की गई तथा रजिस्टरों का चैक किया गया। साथ ही प्रत्येक अमीन को वसूली हेतु शत प्रतिशत करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसा न करने पर नियम अनुसार संग्रह अमीनो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता, संग्रह सोमनाथ सैनी, राजवीर, इकराम , प्रदीप कुमार, बिजेंदर सैनी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...