कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद अमीना माइनर को फिर से जीवन देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शासन ने इसके व्यापक कायाकल्प को हरी झंडी दे दी है। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से 20 किलोमीटर लंबी माइनर को आधुनिक व सुरक्षित स्वरूप देने की प्रक्रिया तेज हो गई है। शासन ने न केवल प्रस्ताव को स्वीकृति दी है, बल्कि परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए आवश्यक धनराशि भी सिंचाई विभाग को उपलब्ध करा दी है। विभाग ने कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...