लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अमीनाबाद, चारबाग और चौक में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार से मुलाकात की। इस अवसर पर संगठन के महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने बताया कि प्रमुख चौराहों पर जाम ना लगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस गस्त बढ़ाई जाए। अनाधिकृत तरीके से चल रहे ई-रिक्शा पर रोक लगाई जाए। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर रिपन कंसल, आकाश गौतम, जावेद बेग, अश्वन वर्मा, राजीव कक्कड़, शब्बीर अहमद सहित कई व्यापारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...