लखनऊ, दिसम्बर 11 -- अमीनाबाद की न्यू मेडिसिन मार्केट में गुरुवार की देर शाम एक दवा की दुकान में आग लग गई। दमकल टीमों ने दुकान का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया, वहीं सरफराजंगल में फारेस्ट हाउस में भी आग लग गई। अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था। हजरतगंज अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक अमीनाबाद स्थित न्यू मेडिसिन मार्केट में एएस फार्मा की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें और धुंआ बाहर निकलता देखकर लोगों ने दमकल टीम व दुकान स्वामी को सूचना दी। हजरतगंज व अमीनाबाद फायर स्टेशन से दमकल की दो टीमें मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने दुकान का शटर का ताला तोड़कर आग बुझाने की शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण सामने आया है। एफएसओ के मुताबिक कोई जनहानि नहीं हुई है। इ...