लखनऊ, अक्टूबर 1 -- त्योहारी सीजन के बीच बुधवार को अमीनाबाद में अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट के कारण करीब 12 घंटे तक बिजली और पानी की सप्लाई ठप रही। सुबह 9:45 बजे अमीनाबाद थाने के पास हुए अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट से गड़बड़झाला, गन्ने वाली गली और भूसामंडी सहित बड़े इलाके की बिजली गुल हो गई। इससे घर व दुकानों के इनवर्टर बंद हो गए और मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गए। परेशान लोग उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन घनघनाते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। व्यापारियों के विरोध जताने पर शाम चार बजे गड़बड़झाला मार्केट की बिजली बहाल हो गई, लेकिन गन्ने वाली गली और भूसामंडी की बिजली शाम सात बजे तक नहीं आई। गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद बिजली अभियंताओं ने जल्द बिजली चालू कराने का आश्वासन दिया। कर्मचारियों ने रात 10 बजे बिजली चालू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...