लखनऊ, नवम्बर 3 -- अमीनाबाद क्षेत्र में पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे व्यापारियों ने सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद से मुलाकात कर पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। अमीनाबाद व्यापार संगठन के संयोजक अनुज गौतम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार दुपहिया वाहनों को उठाने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे ग्राहकों और व्यापारियों दोनों में निराशा है। व्यापारियों ने तर्क दिया कि अमीनाबाद की सड़कों पर न तो व्यवस्थित पार्किंग है और न ही पीली पट्टी के बाहर के अतिक्रमण और सड़क के बीच खड़े ठेले वालों पर कोई नियंत्रण। जब ग्राहक चारपहिया वाहन से नहीं आ सकते, तो वे स्वाभाविक रूप से दोपहिया वाहन से आते हैं। पुलिस असली समस्या (अतिक्रमण) को छोड़कर केवल ग्राहकों के दोपहिया वाहनों को उठा रही है, ...