लखनऊ, अगस्त 30 -- प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और लखनऊ के प्रभारी सुरेश खन्ना शनिवार सुबह अचानक निरीक्षण पर निकले। सुबह करीब सात बजे उन्होंने महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ शहर के पांच वार्डों की स्थिति देखी। इस दौरान अमीनाबाद घंटाघर पार्क के पास खाली पड़ी जमीन पर वाहन पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जोन एक एवं दो के पांच वार्डों का निरीक्षण किया। इनमें रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क), गणेशगंज वार्ड, लेबर कॉलोनी वार्ड, गोलागंज वार्ड एवं कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान सभी जगह पर पहले की तुलना में सफाई व्यवस्था बेहतर मिली। सबसे पहले प्रभारी मंत्री रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क) पहुंचे। उन्होंने पार्क एवं आसपास की खाली भूमि की साफ-सफाई, सड़क ...