लखनऊ, मई 15 -- अमीनाबाद और कैसरबाग में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव से कैसरबाग कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने बताया कि ई-रिक्शा के कारण चौराहो एवं बाजारों में जाम लगता है। ऐसे में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था की जाएं। कैसरबाग चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे नजीराबाद, अमीनाबाद, लाटूश रोड, नाका, चारबाग सहित बाजारों में आने वाले ग्राहक चौराहों पर ही घंटो जाम में फंसे रहते हैं बाजारों में नहीं पहुंच पाते है। हर माह क्षेत्रीय व्यापार मंडलों के साथ एक बैठक थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की जाए। इस मौके पर आकाश गौतम, अनुज गौतम, रविंद्र सोनकर, साबिर...