लखनऊ, नवम्बर 22 -- अमीनाबाद में जाम की समस्या से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। शहर के इस सबसे व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र में पार्किंग की गंभीर समस्या है। इससे निपटने के लिए बहुस्तरीय रणनीति तैयार की गई है। शुक्रवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मौजूदा भूमिगत पार्किंग के ऊपरी हिस्से में दो पहिया वाहन खड़े करने की जगह बनाएं। इससे दोपहिया वाहन जो सड़क के दोनों ओर खड़े रहते हैं उनको पार्किंग में जगह मिल सकेगी। मौजूदा समय भूमिगत पार्किंग चार पहिया वाहनों के लिए है। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमीनाबाद में जल्द से जल्द तीन नई पार्किंग स्पेस शुरू की जाएं। नगर आयुक्त ने रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, अमीनाबाद और आसपास के क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं और चल रहे विकास कार्यों की प्रगत...