लखनऊ, अक्टूबर 8 -- राजधानी में गुरुवार को अमीनाबाद, जानकीपुरम, सर्वोदयनगर, गोमतीनगर, पुरनिया, अहिबरनपुर और कुम्हरावां सहित कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इस दौरान उपकेंद्र के फीडर व ट्रांसफार्मर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। अमीनाबाद के गड़बड़झाला मार्केट, क्रॉकरी मार्केट में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इससे सेक्टर-डी-1, डी-2, ई-2, बी-2,सी-2 क्षेत्र प्रभावित रहेगा। सर्वोदय नगर उपकेंद्र के मीना मार्केट, लवकुश नगर, शक्ति नगर, ए-ब्लॉक में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। गोमतीनगर के विवेकखंड-1 व 2, विनयखंड-दो, तीन, चार, पांच में सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं विश्वासखंड-1,2 में दोपहर दो बजे से शाम 3.30 ...