मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- थाना क्षेत्र के ग्राम अमीगढ़ की पुलिया के निकट बाइक व कार की जोरदार भिड़ंत हो गयी। इसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सक ने बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। शुक्रवार की शाम 4.30 बजे कस्बे के मोहल्ल कानूनगोयान निवासी विकास 25 वर्ष पुत्र प्रमोद बाइक द्वारा मुजफ्फरनगर से चरथावल घर लौट रहा था। जैसे ही वह अमीगढ़ की पुलिया के निकट पर पहुंचा तभी चरथावल की ओर से तेजगति से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेज दिया। जहां चिकित्सक द्वारा हालत गम्भीर देखते हुए विकास को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों क्षतिग...