जौनपुर, सितम्बर 4 -- सरकी, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित केराकत पर गुरुवार को दिन में किसानों को प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के तहत चयनित किसानों में बीएनएच-10 वैरायटी की नैपियर पुंज वितरित किया गया। जिससे वे बेहतर गुणवत्तायुक्त हरे चारे का उत्पादन कर सकते हैं और बेहतर दुग्ध उत्पादन प्राप्त कर सकते है। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. अमित सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में पशुओं के लिए हरे चारे की बहुत कमी हो जाती है। जिसका खामियाजा पशुओं मे गिरते स्वास्थ्य, कम दुग्ध उत्पादन तथा पशुओं का हीट मे न आना और गर्भ धारण न कर पाने से भुगतना पड़ता है। इन सारी समस्याओं का सीधा असर किसान के मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। बढ़ती गर्मी के साथ इन परेशानियों में इजाफा होता जाता है। हरे चारे में प्रचुर मात्रा मे किफ़ायती ढंग से पोषक तत्व पाया...