गंगापार, मई 23 -- क्षेत्र के अमिलिया तरहार गांव में गुरुवार को बकाया पैसे मांगने पर दो युवकों को मारने पीटने के मामले में आधा दर्जन आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। लालापुर थाना क्षेत्र के मझियारी गांव निवासी शुभम शुक्ल को गुरुवार के दिन अमिलिया गांव निवासी शकील उर्फ मोनू और उसके दर्जनों सहयोगियों ने उस समय धावा बोलकर पीट दिया था जब शुभम अपना एक वर्ष पूर्व दरवाजे के लिए दिए हुए तीस हजार रुपये आरोपी शकील उर्फ मोनू से मांगने के लिए गया था। दो समुदायों के बीच हुई मारपीट के बाद क्षेत्र में माहौल बिगड़ने की आशंका थी। तभी एसीपी बारा कुंजलता और एसओ लालापुर अजय कुमार मिश्र ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और पीड़ित शुभम की ओर से शिकायती पत्र लेकर शकील समेत कई लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया। शुक्रवार को...