बिजनौर, मई 17 -- बिजनौर। अपर जिला जज तालेवार सिंह ने चार साल पहले नहटौर थाना क्षेत्र में हुए अमित हत्याकांड के चार आरोपी ओंमकार सिंह और उसके तीन लड़के शार्दुल सिंह, शिवम और शगुन को दोषी करार दिया है। 20 मई को अदालत दोषसिद्ध चारों लोगों को सजा का फैसला सुनाएगी। एडीजीसी आनंद जंघाला ने बताया कि नहटौर क्षेत्र के फुलसंदा निवासी शूरवीर सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि 15 मई 2021 की शाम को उसके ही गांव के ओंमकर पुत्र महावीर और उसके तीन लड़कों शार्दुल सिंह, शिवम और शगुन ने उसके घर में घुसकर उसकी 28 वर्षीय लड़के अमित के सिर और मुंह पर जब तक जानलेवा प्रहार किए थे जब तक उसकी हत्या नहीं हुई। पुलिस ने तफ्तीश कर चारों आरोपियों को जेल भेजा और चार्जशीट दाखिल की। सुनवाई पूरी होने पर शनिवार को अदालत ने चारों आरोपियों को दोषी करार दि...