समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- सिंघिया। अगरौल गांव के चर्चित अमित शर्मा उर्फ गोनू हत्याकांड का मुख्य आरोपी दुर्गेश झा तथा उसके एक साथी किशन सिंह उर्फ कृष्ण सिंह को पुलिस ने मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में एक आरोपी विकाश झा उर्फ मुंशी को घटना के एक सप्ताह बाद ही पुलिस गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्भेदन कर चुकी है। इसके साथ ही अब तक इस हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों में से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है। जबकि अभी भी तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। ज्ञात हो कि 3 अक्टूबर की रात शराब चोरी कर बेचने का आरोप अमित पर लगाकर दुर्गेश झा उसे घर से बुला कर अपने साथ बलहा के एक आम बगीचे में ले गया। जहां वो अपने पांच कारोबारी मित्र के साथ मिलकर उसे शराब पिलाकर पीट पीट कर हत्या कर दिया। अमित की लाश 4 अक्टूबर की दोपहर दारी बांध क...