पटना, सितम्बर 26 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में चंपारण-सारण के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। दोपहर दो बजे वे कुमारबाग पहुंचेंगे और चार बजे निकल जाएंगे। पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि वे पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया-बगहा, पूर्वी चंपारण के रक्सौल, ढाका, मोतिहारी, सारण के गोपालगंज, सीवान उत्तरी-दक्षणी व छपरा समेत 10 संगठन जिले के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कुमारबाग स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में उनका कार्यक्रम है। इसमें चंपारण और सारण से भाजपा के 10 संगठनात्मक जिलों के 294 कार्यकर्ता शामिल होंगे। शाम 4 बजे वे बेतिया से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। गृह मंत्री के आगमन को लेकर पश्चिम चंपारण में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई ...