लखनऊ, नवम्बर 26 -- रायबरेली के कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर विचाराधीन मानहानि केस में एमपी - एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए गवाह को वकीलों के शोक प्रस्ताव के कारण बुधवार को फिर वापस लौटना पड़ा। राहुल गांधी के खिलाफ पैरवी कर रहे वकील संतोष पांडेय ने बताया कि सुनवाई टलने पर एमपी - एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने आठ दिसम्बर को अगली तारीख तय की है। बता दें कि अलग अलग कारणों से गवाह रामचन्द्र दुबे की गवाही कई तारीखों से लम्बित हो रही है। वर्ष 2018 में बैंगलोर में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा कहते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उस बयान से खुद को आहत बताते हुए कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ चार अग...