पटना, सितम्बर 18 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की। विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों नेताओं की यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दोनों नेताओं ने चुनाव पूर्व चल रही एनडीए की तैयारी और आपसी समन्वय को लेकर चर्चा की। आगे की रणनीति पर भी बातें कीं। पटना के एक होटल में हुई इस मुलाकात के दौरान भाजपा और जदयू के कई अन्य नेतागण भी मौजूद थे। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गृहमंत्री से मुख्यमंत्री की यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान यह चर्चा हुई कि एनडीए की स्थिति इस बार पहले की अपेक्षा मजबूत है। एनडीए घटक दलों के बीच इस बार आपसी समन्वय भी पहले से काफी बेहतर हुई है। इस पर भी चर्चा हुई कि केंद्र और राज्य सरकार के काम से जनता के बीच माहौल अच्छा है। राज्य सरकार की ओर से हाल में लिये ...