सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीतामढ़ी दौरा होने जा रहा है। सीएम शुक्रवार को जिले के पुनौरा धाम पहुंचकर मां जानकी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही शाह के प्रस्तावित दौरे पुनौरा धाम में भव्य मंदिर के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेंगे। शाह के 8 अगस्त को यहां आने का कार्यक्रम है। दूसरी ओर, सीएम नीतीश सीतामढ़ी के साथ मधुबनी भी जाएंगे। मधुबनी में वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार सुबह पटना से हेलिकॉप्टर के जरिए मधुबनी के लौकही में प्लस टू हाई स्कूल परिसर पहुंचेंगे। उनके 11 बजे बाद यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां से सड़क मार्ग से पूर्व मंत्री हरिबाबू की नवनिर्मित प्रतिमा स्थल पर जाएंगे। यहां प्रतिमा का अन...