नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 12 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में यमुना पुनर्जीवन को लेकर एक हाई लेवल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसमें शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार औद्योगिक इकाइयों से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने के जैसे सुझावों के साथ पांच महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए। शाह ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को जल प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए एक्शन मोड में कार्य करना चाहिए। शाह ने यमुना में ई-फ्लो (पर्यावरणीय प्रवाह) बढ़ाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि इस विषय पर उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत करके समाधान निकाला जाना चाहिए ताकि यमुना में दिल्ली में प्रवेश करते समय जल प्रवाह बेहतर हो सके। वहीं, दिल्ली सरकार को औद्योगिक इकाइयों से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सतत एवं ...