वार्ता, जुलाई 11 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यमुना की सफाई को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में केंद्र सरकार के मंत्रियों के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शाह ने नदी की सफाई को लेकर कई सुझाव दिए। शाह ने कहा कि यमुना में हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तीनों राज्यों से अपशिष्ट के साथ केमिकल आ रहा है। इसलिए तीनों राज्यों को इसकी सफाई और पुनर्जीवन के प्रयास करने चाहिए। शाह ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को जल प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए बेहद सक्रिय रूप से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को औद्योगिक इकाइयों से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सतत एवं प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यमुना में दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से भी अपशिष्ट के द्वारा केमिकल ...