नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता भारत और पाकिस्तान के बीच जारी जंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों से बातचीत की है। शाह ने बीएसएफ और सीआईएसएफ के डीजी के साथ बातचीत में देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बीएसएफ डीजी से गृहमंत्री की बातचीत का साफ मतलब है कि अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की तैनाती है और कई जगहों पर इस तरह की सूचना है कि पाकिस्तान की तरफ से तनाव बढ़ाने की कोशिश हो रही है। दूसरी तरफ हवाई अड्डों की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथ में है। पाकिस्तान की भारतीय एयर बेस को निशाना बनाने की कोशिश के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों को अलर्ट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...