पटना, जून 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से चंद महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सस्पेंस बढ़ा दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरीय नेता शाह ने बिहार में सीएम कैंडिडेट के सवाल पर कहा कि समय बताएगा कि बिहार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बिहार चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। शाह के इस जवाब में नीतीश की पार्टी जेडीयू में खलबली मच सकती है। जेडीयू लगातार '25 से 30, फिर से नीतीश' का प्रचार कर रही है। वहीं, दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी सरीखे बिहार बीजेपी के नेता भी '2025 फिर से नीतीश' का दावा कर चुके हैं। दरअसल, अमित शाह ने दो दिन पहले इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सीएम फेस पर जो जवाब दिया, उससे सियासी पारा गर्मा गया है। इंटरव्यू में उनसे पूछा...