हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 16 -- विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच गए हैं। शाह गुरुवार शाम पटना पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया। शाह ने चुनाव के लिए आगे की रणनीति पर भी बातें कीं। वे शुक्रवार को बिहार में अपने चुनाव प्रचार के अभियान की शुरुआत करेंगे। अमित शाह के शुक्रवार सुबह 11 बजे बाद छपरा पहुंचने का कार्यक्रम है। सारण (छपरा) जिले के तरैया में उनकी जनसभा है। इसमें तरैया और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वह संबोधित करेंगे। इस मौके पर एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। इस रैली से शाह तरैया और अमनौर सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करके वोट मांगेंगे। यह ...