पीटीआई, नवम्बर 18 -- देश के सबसे वांछित और कुख्यात नक्सली कमांडर मादवी हिडमा को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। यह कार्रवाई उस तय समयसीमा से 12 दिन पहले हुई, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिडमा के खात्मे के लिए निर्धारित किया था। सूत्रों के अनुसार, हिडमा को आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित घने पुल्लागांडी जंगलों में ढेर किया गया। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री शाह ने पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा 31 मार्च 2026 तक करने का लक्ष्य तय किया है। इसी समीक्षा बैठक में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि हिडमा को 30 नवंबर से पहले समाप्त किया जाए और सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई समय-सीमा से पहले पूरी कर दी। यह भी पढ़ें- माडवी हिडमा: एक बार में ही 76 जवानों की हत्या, 20 साल तक खौफ बना रहा नक्सली यह भी पढ़ें- न...