नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने रविवार को बड़ा दावा किया। शिवपाल ने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने और योगी कैबिनेट में मंत्री बनने का ऑफर दिया गया था। यह ऑफर भी बीजेपी के किसी प्रदेश स्तरीय नेता ने नहीं बल्कि केंद्र की मोदी सरकार में नंबर दो कहे जाने वाले देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दिया था। अमित शाह ने शिवपाल को दिल्ली भी बुलाया था। शिवपाल ने कहा कि कई साल तक उनके संपर्क में रहा और बीजेपी को काफी अंदर से जाना तो पता चला कि उनकी नीयत में खोट है। दरअसल अखिलेश यादव से अनबन के बाद शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी बना ली थी। कई साल तक अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने में लगे रहे। इसी दौरान वह बीजेपी के संपर्क में रहे। यूपी विधानसभा में भी शिवपाल कह चुके हैं कि वह लंबे समय तक बीजेपी के संपर्क में ...