जयपुर, अक्टूबर 13 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को जयपुर पहुंचे और जयपुर एग्जिबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में आयोजित नए आपराधिक कानूनों पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में आए ऐतिहासिक बदलावों को प्रदर्शित करती है - एक ऐसी दिशा में जहां दंडात्मक दृष्टिकोण से हटकर अब न्याय, पारदर्शिता और पीड़ित-केंद्रित प्रणाली को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गृह मंत्री शाह ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि "यह प्रदर्शनी देश के कानूनों में हुए सबसे बड़े परिवर्तन को जनता तक पहुंचाने का बेहतरीन माध्यम है। भारत अब दंड से नहीं, न्याय से चलेगा।" प्रदर्शनी में पुलिसकर्मियो...