पटना, जुलाई 24 -- बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पुराने बयान का जिक्र करते हुए एनडीए के सीएम फेस पर तंज कसा। तेजस्वी ने कहा- अमित शाह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा क्यों नहीं हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि नीतीश चुनाव तक ही मुख्यमंत्री हैं, उसके बाद सीएम कौन होगा यह देखा जाएगा। तेजस्वी ने सदन में बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नीतीश को हाइजैक करने का आरोप लगाया। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने सीतामढ़ी आ रहे हैं। उन्हें सीतामढ़ी से ऐलान कर देना चाहिए कि 2025 से 2030 तक नीतीश ही सीएम का चेहरा रहेंगे। उन्होंने कहा, "हालांकि, यह सरकार अब रिपीट नहीं हो...