नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान, कांग्रेस समेत विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। उनके वॉकआउट के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर आरोप लगाए, तब उन्होंने वॉकआउट नहीं किया, बल्कि घुसपैठियों के मुद्दे पर वॉकआउट किया। बीजेपी ने विपक्ष पर तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि डरो मत, भाग जाओ। इस फोटो में राहुल समेत विपक्षी सांसदों को वॉकआउट करते हुए दिखाया गया है। भाषण के दौरान, अमित शाह ने सदन में कहा, "वे 200 बार बॉयकॉट कर सकते हैं, इस देश में एक भी घुसपैठिए को वोट नहीं देने दिया जाए...