गांधीनगर, अक्टूबर 22 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज 61वां जन्मदिन है। इसी दिन से गुजरात नव वर्ष मनाने की भी शुरूआत हो गई है। इस खास मौके पर प्रदेश के नए डिप्टी सीएम हर्ष सिंघवी ने भी कुछ खास किया। उन्होंने आज गांधीनगर में सफाई कर्मचारियों संग भोजन किया और उन्हें स्वेटर भी बांटे। सिंघवी ने शहर को साफ रखने में उनके निरंतर समर्पण की सराहना की। हर्ष सिंघवी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि अमित शाह के जन्मदिन के अवसर पर मुझे गांधीनगर में 1500 सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित किए गए लंच और स्वेटर वितरण कार्यक्रम में भाग लेने और इस सेवा कार्य में शामिल होने का सौभाग्य मिला। संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस संवेदनशील और मानवीय पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सेवा का लाभ उठाया। इससे पहले अमित शाह ने बुधवार को अपने अहमदाबाद स्थित ...