नई दिल्ली, अगस्त 29 -- राजधानी दिल्ली की सभी जिला अदालतों में बीते छह दिनों से जारी हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन खत्म हो गया है। जिला अदालतों की बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने गुरुवार शाम को एक सर्कुलर जारी कर हड़ताल खत्म करने घोषणा की। यह फैसला समिति के पदाधिकारियों और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रतिनिधि के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया। समिति के अतिरिक्त महासचिव तरुण राणा ने बताया कि बैठक में यह आश्वासन दिया गया कि गृह मंत्री शाह स्वयं बार प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी चिंताओं पर चर्चा करेंगे। दरअसल, 13 अगस्त को उपराज्यपाल की ओर से जारी अधिसूचना को लेकर वकील 22 अगस्त से हड़ताल पर थे। वकीलों ने इस अधिसूचना के खिलाफ उपराज्यपाल आवास का घेराव करने की भी चेतावनी दी थी। गुरुवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त ने भी लिखित रूप से यह स्पष्ट किया है...