जयपुर, अक्टूबर 13 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार को होने वाले जयपुर दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए शाह सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में नवीन आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम को देखते हुए जयपुर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है और पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सोमवार को सांगानेर, एयरपोर्ट, सांगानेर सदर, प्रताप नगर, जवाहर सर्कल, मालवीय नगर, बजाज नगर और गांधी नगर थाना क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इन क्षेत्रों में पुलिस की विशेष निगरानी टीमें तैनात की गई हैं ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो सके। अम...