वार्ता, जून 22 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बीती रात आत्मसमर्ण करने वाले एक नक्सली और एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला पामेड़ थाना अंतर्गत यमपुर सैंड्रा बोर गांव का है। यह घटना अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से एक रात पहले हुई है। शाह दो दिन के दौरे पर आज रायपुर पहुंचने वाले हैं। इससे रहले 17 जून को तीन लोगों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, यमपुर सैंड्रा बोर गांव में नक्सलियों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया। पूर्व माओवादी वेको देवा एवं ग्रामीण समैया को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उनको मिली है। इसके बाद टीम रवाना हो गई है। पुष्टि के लिए तस्दीक की कार्रवाई की जा रही है। यह भी पढ़ें- शाम को दिया ...