नई दिल्ली, फरवरी 2 -- अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर रहे। केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अमित शाह के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। इसके अलावा केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर खास तरह का हैशटैग भी चलाएगी। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अमित शाह के कहने पर पुलिस भाजपा के गुंडों को पूरा संरक्षण दे रही है। इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भी पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से उनकी पार्टी वर्कर्स को धमकाने और परेशान करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने पत्र में दिल्ली पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी ऐक्शन लेने की मांग की है।अमित शाह के खिलाफ 'आप' का हैशटैग अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी और अमित शाह की इस गुंडागर्दी ...