लखीसराय, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुरुवार का दिन लखीसराय के लोगों के लिए परेशानी भरा साबित हुआ। एक ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन ने विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक सुबह के 8 बजे से लेकर दोपहर के ढाई बजे तक आवागमन पूरी तरह से रोक दिया। यहां तक कि दोपहिया वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर बालगुदार के पास करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। दोनों ओर से रास्ता बंद होने के कारण शहर में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही शहर में अमित शाह की चुनावी सभा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा कारणों से विद्यापीठ चौक से लेकर जमुई मोड़ तक सभी प्र...