नई दिल्ली, जुलाई 14 -- जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का OSD (सलाहकार) बताकर एक युवक ने अहमदाबाद की ज्वेलर युवती को ठग लिया। युवती से हीरे का हार और ब्रेसलेट ठगने के बाद आरोपी ने 15 लाख रुपए की डिमांड कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हैरानी की बात ये है कि आरोपी पहले भी खुद को फर्जी RAS और IPS अफसर बताकर लोगों को चूना लगा चुका है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से ठगे गए गहने और SUV गाड़ी जब्त कर ली गई है। फेसबुक पर शुरू हुई फर्जी दोस्ती, OSD बनकर किया ब्रेनवॉश डीसीपी (ईस्ट) तेजस्विनी गौतम के अनुसार, आरोपी की पहचान नीरज कुमार शर्मा (26) पुत्र भगवान सहाय, निवासी मनेमा (हिंडौन सिटी, करौली) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जयपुर के दुर्गा कॉलोनी, ...