पटना, मार्च 20 -- चुनावी साल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं। शाह 29 मार्च को शाम में राजधानी पटना पहुंचेंगे। पटना में वे बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इसमें इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। अमित शाह का 30 मार्च की गोपालगंज में रैली भी प्रस्तावित है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। शाह के दौरे को लेकर बिहार बीजेपी के नेताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है। जायसवाल ने गुरुवार को विधान परिषद परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि कि अमित शाह पटना में पहले बीजेपी के सांसद, विधायक और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होगी। 30 मार्च को वे सहकारिता विभाग द्वारा बापू सभागार में आयोजित कार्यक्...